Saturday, March 15, 2025

कोरबा में राजस्व मंत्री हारे, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम भी नहीं बचा पाए कुर्सी, रामपुर में सिटिंग एमएलए ननकी राम कंवर नहीं बचा पाए सीट, पाली तानाखार में गोंगपा कांग्रेस में रहा मुकाबला

Must Read

कोरबा में राजस्व मंत्री हारे, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम भी नहीं बचा पाए कुर्सी, रामपुर में सिटिंग एमएलए ननकी राम कंवर नहीं बचा पाए सीट, पाली तानाखार में गोंगपा कांग्रेस में रहा मुकाबला

कोरबा। कोरबा जिले की चारों सीटों पर इस बार बड़ा उलट फिर देखने को मिला है। हाई प्रोफाइल कोरबा सीट पर मौजूदा विधायक और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा के लखन लाल देवांगन में उन्हें हराकर चुनाव जीत लिया है। पिछले तीन विधानसभा चुनाव से कांग्रेस के चले आ रहे विजई रथ को रोक दिया है। कटघोरा के मौजूदा कांग्रेसी विधायक पुरुषोत्तम कंवर को भी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा के नए चेहरे प्रेमचंद पटेल ने उन्हें हरा दिया है। पाली तानाखार सीट पर कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा। 12वें राउंड तक गोंडवाना की बढ़त रही 13वें राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाना शुरू किया। रामपुर सीट पर कांग्रेस के फूल सिंह राठिया ने मौजूदा विधायक ननकी राम कंवर को 22456वोट से हराकर चुनाव जीता है। हाई प्रोफाइल कोरबा सीट पर प्रथम से लेकर अंत के गिनती तक बीजेपी ने बढ़त बनाए रखी। अब तक हुए तीन चुनाव में जयसिंह को बीजेपी का कोई भी प्रत्याशी हरा नहीं पाया था। इस बार जयसिंह को 24047 वोट से हार मिली है। कटघोरा में बीजेपी के प्रेमचंद 17234 वोट से जीत गए हैं। रविवार को आईटी कॉलेज झगरहा में चारों विधानसभा रामपुर, कोरबा, कटघोरा और पाली-तानाखार के वोटों की गिनती तय समय पर शुरू हुई। सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक और सेवा मत पत्रों की गिनती की गई।सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए थे। सबसे अधिक पाली-तानाखार में 300 मतदान केन्द्र हैं। इसी वजह से 22 राउंड में ही गिनती पूरी हो पाएगी। सबसे अधिक रामपुर में 284 मतदान केन्द्र होने से 21 राउंड में गिनती पूरी होगी। कोरबा में 243 मतदान केन्द्र होने से 18 और कटघोरा का 253 मतदान केन्द्र होने पर 19 राउंड में गिनती पूरी होगी। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। चरण दर चारण रुझान पर उन्होंने निगाह बनाए रखी। दूसरी ओर मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी रही। बाहर मेला सा माहौल रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। बिना प्राधिकार पत्र के किसी को भीतर जाने की अनुमति नहीं रही। तीन लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। जिले में विधानसभावार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केंद्र से विशेष संवाहक द्वारा डाक मतपत्रों की कुल संख्या 4031 थी। जिनकी सबसे पहले गिनती हुई। ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के डाक मतपत्र रामपुर विधानसभा अंतर्गत 900, कोरबा 1309, कटघोरा 922, पाली-तानाखार 900 डाकमत पत्र प्राप्त हुए थे। इसी तरह जिले में दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं कोविड प्रभावित अंतर्गत मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र से मतदान करने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 227 थी, जिसमें रामपुर में 20, कोरबा में 138,कटघोरा में 26 और पाली तानाखार में 43 थे। जिले में ईटीपीबीएस अंतर्गत 01 दिसंबर तक प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 163 थी। जिसमें रामपुर 32,कोरबा 56, कटघोरा 28 और पाली तानाखार 47 थी। मतगणना दिवस में उक्त डाक मतपत्रों तथा निर्धारित तिथि तक प्राप्त ईटीपीबीएस डाक मतपत्रों की गणना सुनिश्चित की गई। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ हुई। आईटी कॉलेज में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रही। सीसीटीवी कैमरे से भी हर मूवमेंट की निगरानी की जाती रही। प्रथम चरण में जिला पुलिस बल तैनात रहा। दूसरे चरण में सशस्त्र सुरक्षा बल रहें, जिन्होंने प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच की। तीसरे चरण में मतगणना कक्ष के बाहर केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात रहे। जिन्होंने जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया। बिना प्रवेश पत्र के अंदर जाने से रोक दिया गया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This