Friday, July 18, 2025

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

Must Read

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया, कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे मुख्य सड़क मार्ग की हालत खराब है। जानलेवा गढ्ढे हो जाने के कारण ग्राम फुलसर के पास स्थित विश्वकर्मा वेल्डिंग के सामने बरसात की पानी खेतों से बहकर तेज बहाव से रोड को पूरी तरह काट कर जानलेवा गड्ढे का रूप ले चुका है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को कई बार इस समस्या को लेकर सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वैसे तो क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहते हैं, सड़कों का जाल बिछ चुका है, नदी -नालों सहित पहाड़ो तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, कई जगह तो वैसे है जहां सड़क के ऊपर सड़क बनाकर विकास की गाथा लिखी जा रही है, किंतु मुख्य सड़क मार्ग जहां यूपी एवं एमपी को जोड़ने वाला यह मार्ग जिले एमसीबी, कोरिया, बैकुंठपुर सहित सूरजपुर को भी जोड़ता है। पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर भारी भरकम गड्ढा मुख्य मार्ग के बीचों-बीच हो गया था, और न जाने कितने बाइक सवार एवं कार चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं। लगातार तेज बारिश होने से खेतों के पानी का तेज बहाव रोड को नुकसान पहुंचा रहा है।

Loading

Latest News

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए धराया

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते...

More Articles Like This