कोरबा। एसईसीएल समेत दूसरे सहयोगी कंपनियों में कोल इंडिया की हिस्सेदारी घटेगी। इसकी शुरूआत हो गई है। शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली सीआईएल की पहली कंपनी बीसीसीएल होगी। उक्त कंपनी स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले खास कोयला यानी कोकिंग कोल के उत्पादन में देश की नंबर वन कंपनी है। कोल इंडिया की बीसीसीएल कंपनी को लिस्टिंग के लिए निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की मंजूरी मिली है। इसके बाद मेन बोर्ड से कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल का आईपीओ लांच कर दिया गया है। यह आईपीओ 9 जनवरी को खुलने के बाद 13 जनवरी तक चलेगा। इस तरह कोल इंडिया अपने 46 करोड़ 57 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। अलॉटमेंट 14 जनवरी और लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 16 जनवरी को होगी। बीसीसीएल की लिस्टिंग निवेशकों को देश के कोकिंग कोल सेक्टर में प्रत्यक्ष निवेश का अवसर दिया है। कोल इंडिया इसका एकमात्र प्रमोटर है और वर्तमान में बीसीसीएल की 100 प्रतिशत हिस्सेदार कोल इंडिया के पास है। साल 2026 में ऊर्जा और खनन क्षेत्र से जुड़ी मेन बोर्ड आईपीओ के रूप में बीसीसीएल की यह पहली पेशकश निवेशकों के बीच रूझान बढ़ाएगी। जानकार बताते हैं कि इस आईपीओ से कोल इंडिया लगभग 1 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी।
![]()

