कोरबा। कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था का अभाव हादसे की वजह बन रहा है। अंधेरे के कारण आए दिन मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। साल के पहले दिन ही मार्ग किनारे खड़ी ट्रेलर से बाइक सवार टकरा गए। जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है। गुरुवार की देर शाम कोरबा से कुसमुंडा की ओर जा रहे बाइक क्रमांक सीजी 12 पीबी 2413 सवार दो युवक खमरिया मोड के पास पेट्रोल टंकी से पहले सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएन 1833 से सीधे जा टकराए। टक्कर के बाद दोनों औंधे मुंह सडक़ पर पड़े रहे। बीते लगभग 5 वर्षों से फोरलेन निर्माण की वजह से हटाए गए स्ट्रीट लाइट के नहीं होने की वजह से घायल किसी को नजर नहीं आ रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक कोरबा से कुसमुंडा की ओर आ रहे थे। उनकी स्कार्पियों को तेज रोशनी में सडक़ किनारे कुछ सामान बिखरा हुआ नजर आया। वे रुके, सडक़ किनारे क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रेलर के पीछे पड़े दोनों युवकों पर उनकी नजर पड़ी। युवकों को देखा तो दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी। इसके अलावा उनके हाथ पैर भी चोट लगी थी। युवकों ने तत्काल कुसमुंडा पुलिस और एसईसीएल के विभागीय एंबुलेस को इसकी सूचना दी। मानवता का परिचय देते हुए वार्ड 22 के पार्षद पति देव साहू, रूपेश राजपूत, अश्वनी, गौरव सिंह और आशीष मौके पर ही मौजूद रहे। कुछ देर पश्चात एंबुलेस पहुंची। युवाओं ने दोनों घायलों को उठाकर एंबुलेंस से विकास नगर स्थित अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने जांच उपरांत उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
![]()

