Thursday, May 29, 2025

खड़ी हाईवा से भिड़ी एक अन्य हाईवा, केबिन में फंसा चालक, लगा रहा जाम

Must Read

खड़ी हाईवा से भिड़ी एक अन्य हाईवा, केबिन में फंसा चालक, लगा रहा जाम

कोरबा। जिले में सड़क हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कटघोरा-कोरबा मुख्य मार्ग पर छुरी के निकट शुक्रवार तड़के 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। खड़ी हाईवा से पीछे से आ रही हाईवा भिड़ गई। भिड़ंत में हाईवा को भारी नुकसान पहुंचा है। सामने खड़े हाईवा के डाला से टकराई हाईवा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से चालक केबिन में ही फंस गया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना के बाद वाहन का डीजल और ऑयल टैंक फट गया। सड़क पर फैले तेल की वजह से कई बाइक सवार फिसल कर गिरे और घायल हुए।हादसे की वजह से मार्ग में कई घंटे तक जाम लगा रहा। हादसे की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 3 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद केबिन में फंसे घायल चालक अनीश पटेल को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया गया।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न   दिनांक 27 मई 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की...

More Articles Like This