Friday, July 18, 2025

खोरंगापारा में पुल क्षतिग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी

Must Read

खोरंगापारा में पुल क्षतिग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी

कोरबा। कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजना के खोरंगापारा में एसईसीएल के द्वारा 5 वर्ष पूर्व बनाए गए पुलिया का एक हिस्सा भारी बारिश में बह गया है। ग्राम पंचायत रंजना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों का गांव भी है। खोरंगापारा मोहल्ले में लगभग 40 परिवार निवासरत हैं व गांव में प्राथमिक शाला है। मूल ग्राम रंजना में माध्यमिक शाला हायर सेकेंडरी स्कूल भी शासन द्वारा संचालित है। 5-6 दिन पूर्व उक्त खोरंगा नाला पर बने पुलिया के ढह जाने के कारण गांव का पंचायत रंजना से संपर्क पिछले 5 दिनों से टूट चुका है। ग्रामीणों को जहां अपने दैनिक जीवन उपयोग की वस्तुओं की प्राप्ति के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और घुमावदार रास्ता भी नहीं है जिससे कि वे घूमकर आवश्यकता की वस्तुएं खरीद सकें। आवागमन के दौरान जान जोखिम भी डालकर मोहल्ले वासी दैनिक उपयोग की वस्तुएं रंजना में आकर क्रय करते हैं। प्राथमिक शाला खोरंगापारा की शिक्षिका जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ाने जाती हैं। प्राथमिक शाला तो ठीक लेकिन जिन बच्चों को माध्यमिक शाला जाना होता है, उनके लिए काफी परेशानी हो रही है और वह स्कूल जाना बंद कर दिए हैं। इसी तरह से ग्राम पंचायत रंजना से खोरंगा पारा आने वालों का भी फिलहाल सम्पर्क टूट चुका है।

Loading

Latest News

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए धराया

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते...

More Articles Like This