Friday, January 23, 2026

गडकटरा में वन विभाग का छापा, 2 लाख कीमती लकड़ी जप्त, तीन घरों में दल-बल के साथ ली तलाशी

Must Read

कोरबा। कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गडकटरा में अवैध वनोपज भंडारित होने की सूचना मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त हुई थी। सूचना पर वन विभाग द्वारा ग्राम गड़कटरा में बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव के आदेशानुसार तथा उपवनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्रवाई का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत देवदत्त खांडे द्वारा किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन घरों में दल-बल के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद की गई। वन विभाग की टीम ने हरीपर सिंह पिता समारसाप के घर से बीजा/साल प्रजाति के 46 नग चिरान, रामसाय पिता चमरासाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 58 नग चिरान एवं 4 नग बीजा प्रजाति के लट्टे तथा आनंद सिंह पिता हरीहर सिंह के घर से बीजा/साल प्रजाति के 53 नग चिरान जब्त किए। कार्रवाई के दौरान कुल 161 नग चिरान एवं लट्टे जब्त किए गए, जिनकी कुल मात्रा लगभग 3.37 घन मीटर आँकी गई है। जब्त की गई लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख रुपये से अधिक है। उक्त कार्रवाई बालको, पसरखेत, लेमरू एवं कोरबा परिक्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मामले में वन अधिनियम के तहत आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This