गणेश उत्सव की तैयारियां तेज, बन रही मूर्ति, सज रहे पंडाल
कोरबा। पूरे देश में गणेश उत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। बुधवार 27 अगस्त को गणपति पूजा है। उससे पहले जिले में मूर्तिकार बप्पा की मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। यहां बंगाली मूर्तिकार परंपरागत तरीके से भगवान गणेश की प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं। समितियां पूजा पंडालों को आकर्षक रूप देने में लगी हुई है।
जिले में हर साल पश्चिम बंगाल के मूर्तिकार मूर्ति बनाते हैं। ये कलाकार शहर के आस पास के गांवों में निवास करते हैं। उन्हें मूर्तिकारी की कला पूर्वजों से विरासत में मिली है। इन मूर्तिकारों का कहना है कि वह अपने पूर्वजों के व्यवसाय और कला को जीवित रखने के उद्देश्य से लगातार मूर्तियां बनाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वे लोग बीते 20 से 30 वर्षों से इस कला को जीवित रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरे परिवार के साथ मूर्तियों का व्यवसाय कर रहे हैं। इस बार उन्होंने छोटी, बड़ी मूर्तियां बनाई है। इसकी कीमत 500 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रति मूर्ति है। यह उनके लिए खुशी की बात है कि वे अपने पैतृक व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं और इस कला को जीवित रखे हुए हैं।