Sunday, July 6, 2025

गरीबों को नसीब नहीं है सरकारी आशियाना,सराईपाली के ग्रामीणों ने मांगा प्रधानमंत्री आवास

Must Read

गरीबों को नसीब नहीं है सरकारी आशियाना,सराईपाली के ग्रामीणों ने मांगा प्रधानमंत्री आवास

कोरबा। केंद्र के मोदी सरकार की मंशा है कि हर गरीब के सिर पर छत हो। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है। मगर छत्तीसगढ़ में ऐसे भी गांव है जहां योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। कोरबा जिला के ग्राम सराईपाली के ग्रामीण भी पीएम की महत्वकांक्षी योजना से महरूम है। उन्होंने कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान बनाने की मांग की है। तहसील बरपाली के ग्राम पंचायत खरवानी अन्तर्गत सराईपाली के दर्जनों ग्रामीण जन चौपाल में प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर पहुंचे थे। उनका कहना है कि ग्रामवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत योजना का लाभ प्राप्त करते हुए आवास निर्माण कराना चाहते हैं, जिस हेतु शासन की जो भी नियम एवं शर्तें होंगी वह उन्हें स्वीकार्य होंगी। ग्रामीण विगत कई वर्षों से रोजी मजदूरी करते हुए गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवनयापन करते आ रहे हैं। उनके पास वर्तमान में किसी प्रकार का कोई पक्का आवास, मकान नहीं है। इसके विपरीत आज पर्यन्त तक उन्हें शासकीय योजनाओं के अंतर्गत आवासीय प्रयोजनार्थ हेतु कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण अथवा आवास निर्माण हेतु राशि प्रदाय किया जाए।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This