Friday, March 14, 2025

गर्भपात कराने वाला झोलाछाप भेजा गया जेल

Must Read

गर्भपात कराने वाला झोलाछाप भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की जटगा पुलिस ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले झोलाछाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उस पर किशोरी का गर्भपात कराने का आरोप है। कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत पुलिस ने धारा 376 और पास्को एक्ट की धारा 6 के अंतर्गत मेरई गांव के रहने वाले आरोपी को नामजद किया था। उस पर एक किशोरी से पिछले दिनों दुष्कर्म व धमकाने चमकाने का आरोप है। डर के कारण पीड़िता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। नतीजा यह हुआ कि वह गर्भवती हो गई। इस मामले में बेतलो गांव में मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले कल्पतरू राय 48 वर्ष पिता कुमारेश राय मूल निवासी कुलगाछी थाना धनतला जिला नादिया पश्चिम बंगाल से संपर्क होने पर उसने कथित रूप से दवाएं उपलब्ध कराई और किशोरी का गर्भपात करा दिया। इस सिलसिले में पीड़िता की हालत खराब होने पर मामला बिगड़ा और जानकारी सार्वजनिक हुई। पूछताछ में यह सब स्पष्ट हुआ कि आखिर स्थिति उत्पन्न कैसे हुई। तथ्यों के आधार पर जटगा पुलिस ने बेतलो में दबिश देकर कल्पतरू राय को आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। उसे कटघोरा कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This