Monday, January 26, 2026

गर्भवती महिलाओं के लिए वाहन में सुविधाओं की भारी कमी

Must Read

गर्भवती महिलाओं के लिए वाहन में सुविधाओं की भारी कमी
संजीवनी कंडम, महतारी एक्सप्रेस की हालत भी खराब

कोरबा। एक ओर जहां संजीवनी 108 के वाहन कंडम हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए शुरू की गई 102 एंबुलेंस महतारी एक्सप्रेस की हालत भी अच्छी नहीं है।अधिकांश एंबुलेंस में अंदर की ओर खिड़की दरवाजे उखड़ गए हैं। दवाइयां तो दूर आक्सीजन के अलावा रास्ते में प्रसव होने पर जच्चा-बच्चा को उपलब्ध कराने कंबल टावेल का इंतजाम नहीं है। एंबुलेंस में स्ट्रेचर की तरह तैयार किया गया सीट भी ऐसी की थोड़ी दूर के सफर में पीठ का दर्द उठने लगे। आकस्मिक सड़क दुर्घटना में घायल अथवा गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाने वाली संजीवनी 108 और महतारी 102 वाहनों को अब खुद के इलाज यानि रख-रखाव के लाले पड़ गए हैं। जिला अस्पताल में कंडम एंबुलेंस वाहनों की तादाद दिनोदिन बढ़ती जा रही है। तीन साल के भीतर चार नए वाहन मिले। वहीं इसी अवधि में एक-एक कर छह वाहन काफी पुराने हो जाने की वजह से अनुपयोगी हो गए। जिले में 11 संजीवनी 108 व महतारी 102 के दो-दो वाहनों के बंद होने से आपातकालीन मरीजों को वाहन की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। जिले में 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा 11 एंबुलेंस के साथ शुरू हुई थी। छह साल से लगातार रोजाना सौ किसी से अधिक चलने केे कारण पुराने पांच एंबुलेंस की हालत खराब हो गई है। सेवा देने में असमर्थ वाहन की दशा अब ऐसी भी नहीं कि उसमें सुधार हो सके। मेडिकल कालेज परिसर में खड़ी पुरानी वाहनों की की पार्ट चोरी हो चुकी है। एंबुलेंस सेवा की कमी के कारण मरीजों के स्वजनों को निजी किराए के निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाने की नौबत आ गई है।
बॉक्स
गांवों तक नहीं पहुंचती है एम्बुलेंस
वर्षा काल होने के कारण नदी नालों से घिरे गांवों तक संजीवनी की सेवा ठप हो गई है। पोड़ी उपरोड़ा के धनरास, पाली के लोटनापारा, मदनपुर के लटियापारा आदि ऐसे गांव हैं जहां वर्षा के कारण वाहन सेवा बंद है। जिले 30 से भी अधिक पहुंच विहीन गांवों से बीमार मरीजों का आज भी स्ट्रेचर या खाट के सहारे उठा कर एंबुलेंस तक लाया जाता है, तब कहीं जाकर उन्हे एंबुलेंस की सुविधा मिलती है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This