Monday, January 26, 2026

गर्मी बढ़ते ही शुरू हुई बिजली की आंख मिचौली, दिन में कई बार हो रही बिजली की आवाजाही

Must Read

गर्मी बढ़ते ही शुरू हुई बिजली की आंख मिचौली, दिन में कई बार हो रही बिजली की आवाजाही

 

कोरबा। जिले में तेज धूप की वजह से भीषण गर्मी परवान चढऩे लगी है। बिजली की मांग सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गई है। ट्रांसफार्मर पर बिजली खपत का दबाव अत्यधिक बढ़ रहा है। ट्रिपिंग की भी शिकायत तीन गुना बढ़ गई है। इसकी वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र के तुलसीनगर, पाड़ीमार और दर्री जोन कार्यालय में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 80 हजार है। दिन चढऩे के साथ लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए वातानुकुलित मशीन (एसी), कूलर, फ्रीज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की उपायोगिता की वजह से बिजली की मांग अत्यधिक बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यह मांग सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। यह मांग विद्युत प्रवाहित तार व ट्रांसफार्मर नहीं झेल पा रहे हैं। इसकी वजह से ट्रिपिंग और अन्य खराबी आने लगी है। इससे संबंधित क्षेत्र की बिजली गुल हो रही हैं। इस दौरान उपभोक्ताओं को घंटो भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है।

Loading

Latest News

आप सभी देश वासियों को 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- 

आप सभी देश वासियों को 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :-  विनीत-         ...

More Articles Like This