गाज से झुलसे युवक की सुध नहीं ले रही विभाग, ग्रामीणों में आक्रोश
कोरबा। कनकी के मंदिर परिसर में आकाशीय बिजली गिरने से प्रवासी पक्षी एशियन ओपन बिल स्टार्क की मौत हो गई। एक व्यवसायी गंभीर रूप से झुलस गया। उसके सेहत में सुधार तो आया है, लेकिन पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं है। विडंबना तो यह है कि घटना को पखवाड़े भर बीत जाने के बावजूद वन अफसर सुध लेने न तो गांव पहुंचे और न ही व्यवसायी का हाल जाना।
घटना 19 अगस्त को घटित हुई थी। दरअसल कनकी स्थित कनकेश्वरधाम में मेला का आयोजन किया गया था। इस मेले में मनगांव गेवरा निवासी नीलकंठ कैवर्त ने भी मनिहारी का दुकान लगाया था। वह रात में दुकान के भीतर सोया था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गया। जिसकी चपेट में आकर आधे दर्जन विदेशी मेहमान एशियन ओपन बिल स्टार्क की मौत हो गई, जबकि गाज की चपेट में आकर व्यवसायी झुलस गया। उसके दुकान में लगी आग को किसी तरह बुझाया गया। मामले को लेकर गांव के बसंत राजवाड़े का कहना है कि व्यवसायी को इलाज के लिए कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनकी तबियत में सुधार तो है, लेकिन अभी भी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं है। उन्हें चलने फिरने में परेशानी हो रही है। खास बात तो यह है कि घटना को पखवाड़े भर बीत जाने के बावजूद वन विभाग के अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। उन्होंने व्यवसायी का सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझा। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि वन विभाग को कनकी में पहुंचने वाले प्रवासी पक्षियों से कोई सरोकार नहीं है।
![]()

