गैरेज को चोरों ने बनाया निशाना, 30 हजार कीमती सामान पार,जिले में बढ़ती जा रही चोरों की सक्रियता

0
51

गैरेज को चोरों ने बनाया निशाना, 30 हजार कीमती सामान पार,जिले में बढ़ती जा रही चोरों की सक्रियता

कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। चोर दुकान और मकान को निशाना बना रहे हैं। दीपका क्षेत्र के गए गैरेज में चोरों ने सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गैरेज से पाना, वाहनों के फिल्टर, क्वाइल सहित अन्य समानों की चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि गैरेज ग्राम देवरी निवासी राम लखन यादव का प्रगतिनगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के सामने उसकी दुकान है। दुकान को वह रविवार की रात बंद कर गया था। सुबह जब दुकान पहुंचा। उसके दुकान के पीछे का दीवाल टूटा हुआ था। दुकान में रखे 30 पाना, 16 गोटी पाना, तीन प्लास, सात पेचकस, स्टेंशन राड, नया चैन किट, ब्रेक शू, क्लच केबल, एक्सीलेटर केबल, ब्रेक केबल, पेकिंग किट, फूल पेकिंग किट, मेगनेट पेकिंग किट, एयर फिल्टर, स्पलेण्डर फिल्टर सहित अन्य सामान नहीं थे। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
बॉक्स
कार्यालय के पास से कबाड़ की चोरी
एसईसीएल दीपका खदान के समानता ऑफिस के पास रखे कबाड़ की चोरी हो गई है। सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि एसईसीएल दीपका खदान में सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक दिनेश पासवान पदस्थ है। उसने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात खदान के समानता ऑफिस के पास पुराना रोलर और लोहा के स्क्रेप पाइप सहित अन्य लोहे रखे गए थे। सुरक्षा कर्मी की नजर इस स्क्रेप पर पड़ी तो पांच क्विंटल स्क्रेप नहीं थे।एसईसीएल की कोयला खदानों से कबाड़ और डीजल की चोरी को रोकने को लेकर प्रयास जारी है लेकिन अंकुश नहीं लग पा रहा है।