ग्राहक सेवा केन्द्र में सेंधमारी, 70 हजार ले उड़े चोर
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। चोर आए दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह के एक मामले में चोरों ने ग्राहक सेवा केन्द्र को निशाना बनाए हैं। सिविल लाईन थानांतर्गत जिला जेल के पास संचालित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में सेंधमारी कर अज्ञात आरोपियों ने लॉकर में रखे 70 हजार रुपए पार कर दिया है। चोरों ने सेवा केंद्र के पिछले दीवार में सेंध लगाई और माल लेकर रफूचक्कर हो गए। ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक सुबह आया तब उसे घटना की जानकारी हुई। संचालक तुरंत सिविल लाईन थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। साल भर पूर्व सितंबर माह में ही ग्राहक सेवा केंद्र में रात के वक्त चोरों ने छज्जा तोड़कर दो लाख 80 हजार रुपए की चोरी कर ली थी जिसकी रिकव्हरी अब तक नहीं हो सकी है। हालांकि उस मामले में आरोपियों ने करीब 40 हजार रुपए नकदी रकम झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए थे। संचालक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
![]()

