Friday, January 23, 2026

घर पर सो रही बालिका को सांप ने काटा, मौत

Must Read

घर पर सो रही बालिका को सांप ने काटा, मौत

कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेना मोड निवासी विजय सिदार की 10 वर्षीय पुत्री अनन्या सिदार की देर रात सांप काटने से मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को खाना खाकर अपने कमरे में सो रही थी, इसी दौरान रात तकरीबन 2 बजे अनन्या जोर से चीखी। उसकी आवाज सुनकर घर वाले अपने अपने कमरे से बाहर निकल कर अनन्या के पास पंहुचे। वहां देखा कि अनन्या बिस्तर में तड़प रही थी वहीं बिस्तर में एक सांप भी पड़ा हुआ था। सभी को समझते हुए देर नही लगी की बच्ची को सांप ने काट लिया है। सांप को बिस्तर से हटा कर बच्ची को देखा तो उसकी उंगली पर सांप के काटने के निशान थे। अनन्या के पिता विजय सिदार ने बताया कि उसने डायल 112 और 108 में कई बार कॉल किया पर किसी का कॉल नही लगा। आनन फानन में घर से बाहर निकल कर पड़ोसियों के घर जाकर उन्हें उठाया और आनन फानन में बच्ची को बाइक में बिठा कर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अनन्या की मौत हो गई। सांप करैत प्रजाति का था,जो बेहद ही जहरीला होता है,बताया जा रहा है की परिवार वालों ने गुस्से सांप को जलाकर मार डाला।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This