Sunday, January 25, 2026

चक्काजाम करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज

Must Read

चक्काजाम करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरबा। रविवार को सडक़ हादसे में बाइक चालक की मौत के बाद मुनगाडीह पुल निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम के मामले में पुलिस ने 12 से 15 लोगों के ािलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि केस नामजद नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेशनल हाइवे 130 मुनगाडीह पुल पर सडक़ हादसा हुआ था। हादसे में पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरकछार निवासी विरेंद्र सरोठिया उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने डॉयल 112 को कॉल किया था। डॉयल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम किया और मुनगाडीह पुल के निर्माण की मांग की गई। इस मामले में एंबुलेंस चालक रतनपुर निवासी अखिल जायसवाल उम्र 30 वर्ष की रिपोर्ट दर्ज कराया है। अािल का आरोप है कि वह हादसे की सूचना पर एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा था। हादसे का शिकार विरेंद्र को लेकर सरकारी अस्पताल जा रहे थे। मार्ग पर आसपास के गांव के लगभग 12 से 15 लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित हुआ। इसे मामले में केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि रिपोर्ट में किसी भी प्रदर्शनकारियों का नाम उल्लेख नहीं किया गया है।

Loading

Latest News

जामपानी के ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

कोरबा। वित्तीय अनियमितता के कारण एक रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई है। इस आशय का आदेश...

More Articles Like This