कोरबा। शहर में गुंडागर्दी बढ़ गई है। इमलीडुग्गू इलाके में नशेड़ी युवकों ने युवक को घर से बाहर निकालकर चाकू दिखाते हुए जमकर पीटा, सिर-सीने में गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए परिवार वालों पर भी हमला किया गया। कोतवाली थाना अंतर्गत इमलीडुग्गू में संजय यादव का परिवार निवास करता है। जो निजी कंपनी में काम करता है। देर शाम काम कर वो घर वापस लौटा। इस दौरान घर के बाहर नशेड़ी युवक गाली-गलौज कर रहे थे। उन्हें मनाकर वो अंदर चला गया और गेट बंद कर रहा था। उसके बाद छह से अधिक युवक आये और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। चीखपुकार मचाने पर घर पर मौजूद और अन्य सदस्य बाहर निकले और बीच बचाव करने लगे। इस दौरान उनके साथ भी मारपीट करने लगे।घायल युवक संजय ने बताया कि उसे घर के गेट से मारते हुए रोड पर ले आए और फिर पिटाई करने लगे। मारपीट करने वाले युवक हाथ में चाकू भी रखे हुए थे। मारपीट करने के बाद वो लहूलुहान हो गया और उसके सिर हाथ और सीने में चोंट आई है। अंदरूनी चोटों के साथ ही संजय के सिर पर भी गंभीर चोट लगी है। संजय ने बताया कि युवा के नशा करते हैं और आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं। संजय के भाई विजय ने बताया के मारपीट करने वालों को किसी का भय नहीं था वो आदतन नशेड़ी है, जो गोली का नशा भी करते हैं। युवकों का इतना आतंक है कि शाम होते ही महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो जाता है। डर के साये में वो और उसका परिवार जीने को मजबूर है। इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से करने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा है फिलहाल घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उपचार जारी है।
![]()

