Tuesday, March 18, 2025

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशान

Must Read

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशान

कोरबा। शहर में एक बार फिर चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। चोरों ने अब दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ठंड की दस्तक के साथ ही चोर सक्रिय हो जाते हैं। सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ इसी तरह की घटना बुधवारी क्षेत्र में सामने आई है, जहां चोरों ने मोबाइल दुकानों को निशाने में लिया है।सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले बुधवारी बाजार की तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया ।अतुल मोबाइल से लगभग 50000 का स्मार्ट वॉच और मोबाइल चोर ले भागे हैं। चोर सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाए गए डीबीआर से हार्ड डिक्स भी ले गए हैं। पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों के विषय में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।

Loading

Latest News

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बताया फर्जी है ऑडियो

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बताया फर्जी है ऑडियो https://youtu.be/6UmZnKLJabc?si=I2LZQxvxZmuFh1l8 https://youtu.be/OZ0ZFW0oT3g?si=J_YoJXAOPIUUDGb_   कोरबा। भारतीय जनता...

More Articles Like This