Saturday, August 9, 2025

चोरो ने बुलेट को किया पार

Must Read

चोरो ने बुलेट को किया पार

कोरबा । सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोढ़ी निवासी आशीष कुमार की बुलेट क्रमांक सीजी 10 जेड 3054 की चोरी कर ली गई है। आशीष ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना प्रभारी से की है। जिसमें बताया है कि बुलेट को उसने सेंदरीपाली निवासी अजय कुमार पटेल से लिया था। जिसका नाम ट्रांसफर कराना शेष है। 31 जुलाई की सुबह चोरों ने उसकी बुलेट को घर से चोरी कर ली। एक माह में उसके घर से यह दूसरी वाहन चोरी है। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर नजर आ रहे है। मामले में आशीष ने अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।

Loading

Latest News

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन कोरबा। एसईसीएल की...

More Articles Like This