Saturday, January 24, 2026

चौकीदार के सूने मकान से नगदी व जेवरात की चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की हो रही तलाश

Must Read

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चौकीदार के घर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और 60 हजार रुपये नकद पार कर दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना सिविल लाइन रामपुर क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया खरमोरा निवासी ओम सोनी अपनी पत्नी के साथ निवास करता है। वह फ्लाई ऐश फैक्ट्री खरमोरा में रात्रि चौकीदारी का काम करता है। ओम सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 25 दिसंबर की रात करीब 8 बजे घर में ताला बंद कर पत्नी के साथ ड्यूटी पर चला गया था। 26 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे ड्यूटी से वापस लौटने पर देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन दरवाजे का कब्जा तोड़कर चोर घर में घुस गए थे। चोरों ने दीवान में रखे एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्स, एक चांदी की पायल और 60 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पास की फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर करीब पांच संदिग्ध नजर आए हैं, जो रात करीब 1:54 बजे घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। वह चौकीदारी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण कर रहा था और घर में रखे पैसे उसकी जमा पूंजी थे। चोरी के बाद उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की मौजूदगी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने इलाके में नियमित पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This