Thursday, March 13, 2025

चौहान समाज की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

Must Read

चौहान समाज की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

कोरबा। चौहान समाज की महिलाओं द्वारा सावन उत्सव शिव मंदिर उर्जा नगर गेवरा में मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं। आयोजन का हिस्सा बन एक दूसरे को सावन महोत्सव की बधाई दी। चौहान समाज की महिलाओं के द्वारा सावन महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न खेल, प्रतियोगिता, गीत नृत्य कला प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। समाज की सभी महिलाओं ने बढ़ चढक़र कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती वृंदा चौहान, छाया चौहान, पूर्णिमा चौहान, उषा चौहान, मीना चौहान, बसंती चौहान, राधा चौहान, भूपेश चौहान, शिवानी चौहान, कुमारी चौहान, अल्का चौहान, सुनीता चौहान, दीपिका चौहान, शकुंतला चौहान सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सावन क्वीन का खिताब बसंती को दिया गया।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This