छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की लेट लतीफी से यात्री रहे परेशान
कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बिगड़ी चाल ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा रेलवे स्टेशन से पांच घंटे देरी से रवाना हुई है। यात्री स्टेशन पर सुबह से शाम तक ट्रेन के आने का इंतजार करते रहे।छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का कोरबा से रवाना होने का निर्धारित समय सुबह 11.33 बजे है, लेकिन ट्रेन की रैक कोरबा नहीं पहुंची थी। इस कारण यात्री परेशान हुए। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को पूछताछ केंद्र में टेन के विलंब होने की जानकारी दी गई। साथ ही ढाई घंटे रि-शेड्यूल होने की जानकारी दी गई। यात्री सुबह से ट्रेन का इंतजार करते रहे। ट्रेन की रैक दोपहर लगभग 3.40 बजे कोरबा पहुंची। ट्रेन के इंजन को बदलने में लगभग 30 से 45 मिनट का समय लग गया।शाम लगभग चाढ़े चार बजे ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रेन के विलंब की वजह अलग-अलग क्षेत्र के रेल लाइन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को बताया जा रहा है। इसी तरह शिवनाथ व लिंक एक्सप्रेस भी से आए दिन विलंब से कोरबा पहुंच रही है। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है।