छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक आयोजित, पेंशनरों को डिजिटल अरेस्ट व साइबर ठगी से बचाव संबंधित दी गई जानकारी
कोरबा। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक भारतीय स्टेट बैंक आईटीआई शाखा के मैनेजर बिंदेश्वर कामत व छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष आर के शर्मा की अध्यक्षता में होटल टॉप इन टाउन में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनरों को डिजिटल अरेस्ट व साइबर ठगी से बचाव संबंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सभी पेंशनरों को हमेशा सावधान के साथ-साथ सतर्कता से रहने की हिदायत दी गई। बैठक में अध्यक्ष आर के शर्मा, प्रवक्ता प्यारेलाल चौधरी, नवीन कुमार झा, आदर्श श्रीवास्तव, मृत्युंजय वर्मा, नीलेश कुशवाहा, अहुल, गोपाल प्रजापति, जे पी श्रीवास्तव, पी एल चौहान, राजेंद्र जोशी, आरडी यादव, एस एस तोमर, जवाहरलाल लोधी, आरएस गिरी, श्री चंदेल व साइबर सेल तथा बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रवक्ता प्यारेलाल चौधरी ने आभार व्यक्त किया।