Wednesday, February 12, 2025

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के अधिवेशन में गूंजा नियमितीकरण का मुद्दा, संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही कर्मियों की समस्याएं प्रमुखता उठाने बनी सहमति

Must Read

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के अधिवेशन में गूंजा नियमितीकरण का मुद्दा, संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही कर्मियों की समस्याएं प्रमुखता उठाने बनी सहमति

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ का 12 वां द्विवार्षिक अधिवेशन बिलासपुर में आयोजित हुआ। संघ के राष्ट्रीय महामंत्री आरएस जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में अधिवेशन का आयोजन हुआ। जिसमें बिजली कर्मियों को तीन प्रतिशत तकनीकी भत्ता, संविदा कर्मियों के नियमितिकरण समेत छह प्रस्ताव पर मुहर लगी। वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही श्रमिक हित को सर्वोपरि मानते हुए कर्मियों की समस्याएं प्रमुखता से उठाने कहा। उन्होंने कहा कि कर्मियों से जुड़े सभी छह प्रस्ताव को अमल लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।
अधिवेशन की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के महामंत्री नरोत्तम घृतलहरे, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के महामंत्री किशोरी लाल रैकवार, अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एलपी कटकवार व अरुण देवांगन उपस्थित थे। उपस्थित सभी सदस्यों ने अधिवेशन में विभिन्न कर्मचारी समस्याओं को लेकर छह प्रस्ताव पास किए। इसमें एक अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप पुरानी पेंशन योजना लागू करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, अधिकारियों की तरह कनिष्ठ यंत्री समेत तकनीकी विसंगतियों को दूर करना शामिल है। कर्मियों को तीन प्रतिशत तकनीकी भत्ता, आइटीआई व डिप्लोमा आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को टीए टू, टीडी व कनिष्ठ यंत्री बनाने, ठेका- आउटसोर्स में कार्य कर रहे कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा व समयबद्ध आर्थिक लाभ सुनिश्चित करने तथा वेतन पुनरीक्षण प्रक्रिया को पांच वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने से उत्पन्न विसंगतियों को दूर करना शामिल है।इस दौरान एसके बंजारा, डी वेंकटराव, नारायण, केएन पटेल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बॉक्स
नई कार्यकारिणी का गठन, बरेठ बने महामंत्री
अधिवेशन के अंतिम सत्र में आगामी दो वर्ष के लिए संघ की प्रदेश स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें कोरबा जिले से नवरतन बरेठ को प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। वहीं उत्पादन कंपनी से से शब्बीर मेमन व पूर्णिमा साहू को उपाध्यक्ष, यशवंत राठौर को प्रदेश मंत्री, मदन मोहन पांडेय को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। अध्यक्ष पद पर दुर्ग के बीएस राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी, उपाध्यक्ष पद पर मनीष, डीके यदु, कमल वर्मा, लखन कुशवाहा, दौलत चौहान, संगठन मंत्री हरीश चौहान, शिवेंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष पद पर तेजप्रताप सिन्हा समेत कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल है।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This