Wednesday, March 12, 2025

जटगा वन परिक्षेत्र के सुतर्रा बीट में लकड़ी तस्कर सक्रिय

Must Read

जटगा वन परिक्षेत्र के सुतर्रा बीट में लकड़ी तस्कर सक्रिय

कोरबा। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत कई स्थान में रोजाना पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। जानकारी होने के बाद भी वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से अवैध कटाई करने वालों को हौसले बढ़े हुए हैं। वनमंडल के जटगा वन परिक्षेत्र में सुतर्रा के बीट से पेड़ की अवैध कटाई जोरों से हो रही है। सूत्र बताते हैं कि पेड़ कटाई कर जमीन को समतलीकरण किया जा रहा है धौरा प्रजाति के पेड़ों की लकड़ी की अवैध कटाई में बेखौफ लगे हुए हैं। खुलेआम अंधाधुंध कटाई से जंगल अब ठूठ में बदलने लगे हैं। अवैध कटाई पर वन विभाग चुप्पी साधना भी आश्चर्यजनक है।वन विभाग के अधिकारियों का आंख मूंदकर बैठने से उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीण से पूछने पर पता चला कि बीट गार्ड जहां कार्य होता है, वहीं जाते है। पूर्व में भी इसी तरह मानगुरु जंगल में पेड़ की कटाई की गई थी। मामला सामने आने पर खानापूर्ति करने छोटे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। बहरहाल अवैध पेड़ कटाई के इस मामले में वन विभाग क्या कार्रवाई करता है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा, पर वन परिक्षेत्र जंगलों के संरक्षण संवर्धन तथा वनों की सुरक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिवर्ष क्षेत्र में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है किंतु पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने में वन विभाग पूरी तरह असफल रहा है।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This