Monday, July 7, 2025

जनरल मजदूरों का बदला गया पदनाम

Must Read

जनरल मजदूरों का बदला गया पदनाम

कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने सामान्य मजदूर के पदनाम में बदलाव किया है। सामान्य मजदूर अब सामान्य सहायक कहलाएंगे। कोल इण्डिया लिमिटेड (एक महारत्न कंपनी) एवं अनुषंगी कम्पनियों में अब तक जनरल मजदूर कहे जाने वाले कोल कर्मी अब से जनरल असिस्टेंट पुकारे जाएंगे। जेबीसीसीआई-11 की मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में कैटेगरी में जनरल मजदूर के नामकरण में परिवर्तन पर सहमति बनी और उन्हें जनरल असिस्टेंट नाम दिया गया है। इस संबंध में शुक्रवार 28 फरवरी को गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक (श्र.श. एवं औ.सं.) की ओर से कार्यालय ज्ञापन जारी कर दिया गया है।जेबीसीसीआई-11की मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में कैटेगरी में जनरल मजदूर का नाम बदलने के मामले पर विचार-विमर्श किया गया।विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, यह सहमति बनी कि श्रेणी एक में गैर-कार्यकारी संवर्ग के कर्मचारियों का नाम जनरल मजदूर, जिसे अब जनरल असिस्टेंट नाम दिया गया है। इसे सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों के सम्मान को बढ़ाने की दिशा में यह बड़ा फैसला लिया है। अब कंपनी में कार्यरत जनरल मजदूर को जनरल असिस्टेंट के रूप में संबोधित किया जाएगा, जो उनकी गरिमा और आत्मसम्मान के साथ नई पहचान का द्योतक होगा।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This