Tuesday, October 14, 2025

जमीन विवाद को लेकर के सरपंच ने पति व ननद के साथ मिलकर ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला

Must Read

जमीन विवाद को लेकर के सरपंच ने पति व ननद के साथ मिलकर ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर सरपंच ने अपने पति और ननद के साथ मिलकर ग्रामीण के सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुपातराई में सरपंच राजकुमारी कंवर व उनके पति संतराम कंवर, ननद कृष्णा बाई ने ग्रामीण शत्रुघ्न कंवर पर जानलेवा हमला कर दिया।शत्रुहन 3 जुलाई दोपहर 12.30 बजे के अपने सुपातराई की जमीन को आरआई बुलवाकर नपा रहा था। सरपंच पति संतराम कंवर की भी जमीन उसके जमीन के पास ही है। आरआई द्वारा जमीन नापने समय चिन्हांकित किया जा रहा था। संतराम कंवर की कुछ जमीन उसके जमीन के हिस्से में आ रहा था। जिसे चिन्हांकित करना था। जिसको संतराम की पत्नी राज कुमारी और संतराम की बहन कृष्णा बाई द्वारा चिन्हाकित करने से मना किया गया। शत्रुहन ने बोला शासन का काम है करने दो, तो इतने में संतराम कवर, संतराम की पत्नी राजकुमारी और संतराम की बहन कृष्णा बाई द्वारा झापड़ से मेरे साथ मारपीट करने लगे। संतराम ने पास में ही रखे बास के डंडा से उसके सिर में मारा। जिससे वह जमीन में गिर गया और सिर से खुन निकलने लगा। जिसके बाद तीनो वहां से भाग गये। विवाद को लेकर के उरगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर उरगा थाने में तीनों के खिलाफ आईपीसी धारा 294,323,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This