Tuesday, May 20, 2025

जलजीरा को लेकर शराबी युवकों ने किया हमला

Must Read

जलजीरा को लेकर शराबी युवकों ने किया हमला

कोरबा। जलजीरा को लेकर का मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष ने बताया कि उन्होंने अपनी परिचित दुकान से सामान खरीदा था और मारपीट करने वालों ने इस पर एतराज जताया।मानिकपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
ग्राहक और दुकानदार के बीच क्या संबंध है इस बारे में दूसरों को क्या लेना देना। लेकिन कोरबा के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मुड़ापार इलाके में सोनू और उसके पांच साथियों ने अपनी अकड़ दिखाने के चक्कर में दो युवकों का सिर फोड़ दिया।अपने हाथ में मौजूद कड़ा का इस्तेमाल करते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया। पीडि़त युवक ने बताया कि वह अपने साथी के साथ इस इलाके की एक दुकान में सामान खरीदने गए थे जहां से उन्होंने जलजीरा भी लिया और दुकानदार को बाद में रुपए देने की बात कही। क्योंकि दुकानदार के साथ उनका अपना व्यवहार है और इस पर संचालक को कोई दिक्कत नहीं हुई। इस दौरान शराब के नशे में पहुंचे हमलावरो ने कहां की रुपए अभी देना होगा और इतना कहते ही मारपीट शुरू कर दी। यह सब तमाशा होने पर आसपास के लोग हैरान रह गए कि आखिर हो क्या रहा है। उनकी आपत्ति के बाद मारपीट करने वाले युवक तत्काल यहां से फरार हो गए। किसी तरह पीडि़त को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें उपचार दिया गया। घायल दिलेश्वर सिह गोड और राज कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं और पीने के लिए रेलवे फाटक के पास दुकान में जलजीरा लेने गए हुए थे जहाँ उनके साथ आधा दर्जन युवकों ने हाथ मुक्का से बेरहमी पीटा और आसपास के लोग तमाशा देखते रहे।दुकान के बाहर सीसीटीवी टीवी भी लगा है जिसमे सारी हरकत कैद है। पीडि़त पक्ष ने मानिकपुर चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और हमला करने वाले सभी तत्वों के नाम भी बताए हैं। पुलिस ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Loading

Latest News

करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा निरस्त करने और दोषी पर कार्रवाई की जनदर्शन में मांग

करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा निरस्त करने और दोषी पर कार्रवाई की जनदर्शन में...

More Articles Like This