Tuesday, July 1, 2025

जल्द करा लें ई-केवाईसी नहीं तो राशन मिलना हो जाएगा बंद, 30 जून तक निर्धारित है ई-केवाईसी की मियाद

Must Read

जल्द करा लें ई-केवाईसी नहीं तो राशन मिलना हो जाएगा बंद, 30 जून तक निर्धारित है ई-केवाईसी की मियाद

कोरबा। सरकार ने राशनकार्डों की ई-केवाईसी के लिए 30 जून की अंतिम तारीख तय की है। इसके बाद भी कई लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है। वहीं अभी तक सरकार ने ई-केवाईसी कराने की नई तारीख नहीं बढ़ाई है। ऐसे में एक दिन के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो दूसरे दिन से लोगों को राशन मिलना बंद हो जाएगा।विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा है कि ई-केवाईसी की समय-सीमा तय कर दी गई है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में भी जल्द इसी प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। जिन कार्डधारियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए यह अंतिम अवसर माना जा रहा है। खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को डिजिटल पहचान से जोडऩे की कवायद तेज हो गई है। ऐसे में राशन कार्डधारकों के लिए यह तीन दिन का अल्टीमेटम बच चुका है। सूत्रों के मुताबिक, खाद्य एवं नगरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट कर दिया गया है कि 30 जून तक हर हाल में ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होनी चाहिए। इस तिथि के बाद बिना ई-केवाईसी वाले राशन कार्ड निलंबित कर दिए जाएंगे, और जुलाई से राशन वितरण रोका जा सकता है।
बॉक्स
ई-केवाईसी कराना क्यों है जरूरी ?
बता दें कि ई-केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर से डिजिटल सत्यापन किया जाता है। इस प्रणाली से यह तय किया जाता है कि लाभार्थी वास्तविक, जीवित और पात्र है या नहीं। इसके जरिए फर्जी, मृत अथवा दोहरे राशन कार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सूची से बाहर किया जा सकता है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया में आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया जाता है, और बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी के माध्यम से प्रमाणीकरण किया जाता है। इससे पात्र हितग्राहियों को समय पर और उचित मात्रा में खाद्यान्न आवंटन तय हो सकेगा।

Loading

Latest News

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते में लगा है पर्दा ही...

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते...

More Articles Like This