Saturday, March 15, 2025

जाम में फंसे पुलिस कप्तान , अफसरों को किया तलब,आम जनता को जाम से निजात दिलाने दिए निर्देश

Must Read

जाम में फंसे पुलिस कप्तान , अफसरों को किया तलब,आम जनता को जाम से निजात दिलाने दिए निर्देश

कोरबा। जिलेवासियों के ट्रैफिक जाम में फंसना आम बात है। लोग इस समस्या का अक्सर सामना करते हैं, लेकिन देर रात सादे वेश में बालको मार्ग में निकले पुलिस कप्तान भी परसाभांठा चौक के पास जाम में फंस गए। उनकी गाड़ी करीब आधे घंटे खड़ी रही। एसपी ने बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे और प्रबंधन के अधिकारियों को भी मौके पर तलब किया,उन्हें फटकार लगाई, तब कही जाकर तत्काल जाम खुल सका। एसपी ने ट्रैफिक जाम के लिए नाराजगी जताई और समस्या से आम जनता को निजात दिलाने जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। रूमगरा चौक से लेकर परसाभाठा और फिर यहां से बालको प्लांट के भीतर भारी वाहन बड़ी तादात में सफर करते हैं। इस मार्ग में आम लोगो की भी आवाजाही होती है। परसाभाठा चौक के समीप ही एक यार्ड है। जहां भारी वाहनो की पार्किंग है। बालको के लिए राख परिवहन के साथ ही कोयला आपूर्ति के लिए भारी वाहन लगातार प्लांट के अंदर जाते हैं ।यह मार्ग बेहद व्यस्त रहता है। ठीक तरह से प्रबंधन नहीं होने के कारण इस मार्ग पर अक्सर जाम लगा रहता है। लोग घण्टों जाम में फंसे रहते हैं। स्थानीय लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। मार्ग का सही तरह से रखरखाव का कार्य भी बालको प्रबंधन द्वारा नही किया जाता जिसके कारण जाम की समस्या और बढ़ जाती है।
बाक्स
चौक से गायब मिला सिक्योरिटी गार्ड
बताया जा रहा कि शुक्रवार को बालको में साप्ताहिक बाजार लगता है। बालको प्रबंधन द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड को यहां तैनात किया जाता है,लेकिन शुक्रवार को गार्ड वहां मौजूद नहीं था। साप्ताहिक बाजार होने के कारण भारी वाहन यहां खड़े रहे। एक वाहन चालक ने ट्रक को सड़क पर ही पार्क कर दिया था। जिसके कारण पीछे वाहनों की कतार लग गयी। ट्रक ड्राइवर को कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी ने थाने में भी बुलाया था।अन्य ट्रक चालक भी थाने पहुंच गए। जिसके कारण काफी देर तक वाहन सड़क पर ही खड़े रहे। जाम की स्थिति लगातार बनी रही. इसी दौरान देर रात एसपी खुद पहुंच गए । वे विभागीय वाहन में नही थे। वही सादे वेशभूषा में थे। यदि वर्दी और विभागीय वाहन में होते तो संभवत: उन्हें इस तरह की परिस्थितियों का अंदाजा नहीं हो पाता। जैसे ही जाम में फंसे वाहन में एसपी के होने की भनक लगी,बालको प्रबंधन और पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी और बालको प्रबंधन को मौके पर तलब किया। उन्हें जोरदार फटकार लगाई। कहा कि जब कार्यवाही करनी थी, तो मौके पर क्यों नहीं की गयी। वाहन चालकों को थाने में क्यों बुलाया गया। एसपी ने जाम लगने की परिस्थितियों से तत्काल निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं,अन्यथा भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।
बाक्स
जाम न लगे इसके लिए करेंगे ठोस प्रयास- एसपी
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मैं खुद ही बीती रात जाम में फंस गया था। सिविल ड्रेस में था। इसलिए मुझे परिस्थितियों का सही तरह सेअंदाजा हुआ, अन्यथा मैं भी यह समझ नहीं पता। मौके पर टीआई और बालको प्रबंधन को बुलवाया और उन्हें जनता को जाम से निजात दिलाने की दिशा में काम करने को कहा है। इसमें बालको प्रबंधन की भी लापरवाही दिखी है, उन्होंने अपने गार्ड को मौके पर तैनात नहीं किया था। पुलिस ने भी ट्रक चालकों को थाने बुलाया था। इससे भी जाम देर तक लग रहा। जाम न लगे इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर ठोस कार्रवाई करेंगे।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This