जायसवाल महिला सभा की बैठक संपन्न, 6 अगस्त को मनाया जाएगा सावन महोत्सव
कोरबा। कटघोरा जायसवाल महिला सभा की बैठक रविवार को भावना लोकेश निवास स्थान पुरानी बस्ती में संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में सावन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा । भाग लेने वाले सामाजिक महिलाएं डॉ शकुंतला जायसवाल , पूनम जायसवाल, मुक्ता जायसवाल से संपर्क कर सकते है ।समाज की कोई भी महिला सावन महोत्सव में भाग ले सकती हैं । इसके लिए एक सप्ताह पूर्व नाम पंजीयन कराना होगा। बैठक में श्रीमती ललिता डिक्सेना पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, डॉ शकुंतला जायसवाल, माधुरी जायसवाल, उमा जायसवाल, रामशंकर, पूनम जायसवाल, किरण, जयंत जायसवाल, बाली जायसवाल, रंजुलता डिक्सेना, भावना जायसवाल, रूकमनी जायसवाल, उमा जायसवाल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।। सांस्कृतिक प्रभारी किरण जायसवाल ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति कार्यक्रम होना है। सभी सदस्यों का परिधान हरा होनी चाहिए। इसके लिए सभी तैयारी और पंजीयन आवश्यक है।