Friday, November 22, 2024

जिले के चार अनुविभाग में गिरदावरी कार्य शुरू

Must Read

जिले के चार अनुविभाग में गिरदावरी कार्य शुरू

कोरबा। चुनावी वर्ष 2023 को लेकर प्रशासन संबंधित कार्यों की तैयारी में जुटा हुआ है। इसी के साथ धान खरीदी को लेकर भी औपचारिक तैयारी की जा रही है। हालांकि अब तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन कोरबा जिले के चार अनुविभाग ने गिरदावरी कार्य शुरू कर दिया गया है।कोरबा, कटघोरा, पाली और पोड़ी उपरोड़ा अनुविभाग के अंतर्गत 200 से ज्यादा पटवारी हल्का शामिल हैं, जहां की खेती बड़े पैमाने पर कृषक करते हैं। पिछले वर्ष 21 हजार के आसपास किसानों ने अपना पंजीकरण धान बेचने के लिए कराया था और समर्थन मूल्य के साथ बोनस अर्जित किया। वर्तमान में इस हेतु अगली प्रकियाएं जारी हैं। इसके अनुसार अनुविभाग की सभी तहसीलों में आने वाले हल्कों के पटवारियों को अपने क्षेत्राधिकार के कृषि रकबा का सत्यापन करने की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्व की भाषा में इसे गिरदावरी का नाम दिया गया है। निर्धारित मानक के अंतर्गत पटवारी और अन्य संबंधित क्षेत्र में पहुंचकर विजिट करेंगे और रकबों को देखेंगे कि पंजीकृत किसानों के द्वारा कुल कितने हिस्से में धान की फसल लगाई गई है। इस आधार पर उसे रिकार्ड में लिया जाएगा और इसी अनुसार धान की खरीदी मौजूदा सीजन में कराई जाएगी। बीते कुछ वर्षों में धान रकबा के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि वास्तविक मात्रा को ही किसान केंद्र तक ला सके और बिचौलिया तंत्र को हतोत्साहित किया जाना संभव हो।

Loading

Latest News

सरपंच सचिवों से वसूलनी है 23 लाख से ज्यादा रकम गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासन का फरमान

सरपंच सचिवों से वसूलनी है 23 लाख से ज्यादा रकम गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासन का फरमान कोरबा। जिले...

More Articles Like This