जिले के 338 यात्रियों को कराई जाएगी तीर्थ यात्रा

0
42

जिले के 338 यात्रियों को कराई जाएगी तीर्थ यात्रा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत दिशा-निर्देश तथा यात्रा हेतु आवेदन पत्र भेजने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने इस संबंध मे आदेश जारी किया है। जिसमें कहा है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वर्ष 2025-26 का शुभांरभ कर जिले की प्रथम तीर्थ यात्रा 7 मई से 10 मई तक बाबा बैजनाथ धाम, बजरंग बली मंदिर, अनुकूल ठाकुरजी सत्संग मंदिर की यात्रा प्रस्तावित है। जिसमें जिला कोरबा को 338 यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत एवं नगरीय क्षेत्र की 25 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है। यात्रा के लिए आवेदन पत्र निर्धारित आवेदन प्रपत्र में भरा जायें। आवेदन पत्र केवल हिन्दी भाषा में भरा जाए। आवेदन पत्र में 02 नग नवीन पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करना होगा। आवेदक अपना स्वास्थ्य परीक्षण का प्रमाण-पत्र शासकीय चिकित्सक से कराकर आवेदन पत्र पर संलग्न करेंगे।आवेदन पत्र पर पहचान हेतु आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, इंपिक कार्ड, लाईसेंस की छायाप्रति संलग्न करना होगा। क्षेत्रांर्गत पात्र हितग्राहियों को निम्नानुसार निर्धारित मापदण्ड पूरा करने वाले व्यक्तियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर 25 अप्रैल तक कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण में समयावधि में अनिर्वायतः भेजना होगा।

Loading