Friday, January 23, 2026

जी राम जी पर विधायक धरम ने तिलक भवन में ली प्रेस वार्ता

Must Read

जी राम जी पर विधायक धरम ने तिलक भवन में ली प्रेस वार्ता

कोरबा। एकदिवसीय प्रवास पर जिले में पहुंचे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने तिलक भवन में प्रेस वार्ता लेते हुए कहा विकसित भारत, गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) है, जो भारत सरकार की एक प्रस्तावित नई योजना है, जिसका उद्देश्य मनरेगा (MGNREGA) की जगह लिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक दिनों (125 दिन) तक रोजगार की गारंटी देना है, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। यह योजना ग्रामीण मजदूरों और परिवारों को बेहतर आजीविका और अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है, जिसमें जल-संरक्षण और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा।
बॉक्सर
मनरेगा के 100 दिनों की तुलना में 125 दिनों के काम की गारंटी।
बेहतर आजीविका: ग्रामीण बुनियादी ढांचे और आजीविका परिसंपत्तियों के निर्माण पर जोर।
बेरोजगारी भत्ता: काम न मिलने पर 15 दिनों के भीतर बेरोजगारी भत्ता।
बॉक्स
वित्तीय हिस्सेदारी: केंद्र और राज्य सरकारों के बीच 60:40 का खर्च साझाकरण (कुछ राज्यों में अलग)। यह योजना ग्रामीण सशक्तिकरण और सतत विकास के लिए मनरेगा से एक बड़ा बदलाव लाने का प्रस्ताव है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रोजगार और बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। वही प्रशासनिक व्यय को 6% से बढ़कर 9% हो गया है। महिलाओं को भी एक तिहाई काम देंगे। वहीं प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, को आर्थिक रूप से मजबूत करने का उद्देश्य है। कृषि प्रधान प्रदेश और देश है। ग्रामीण क्षेत्र में धान रोपाई, धान कटाई में भी रोजगार का अवसर मिलेगा। सबसे ज्यादा रोजगार है तो वह कृषि में है। वही 7 दिवस के अंदर रोजगार का भुगतान करना होगा नहीं तो ब्याज के साथ देना होगा। अगर किसी ने ग्रामीण क्षेत्र में काम मांगा और काम नहीं कर मिला तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। जल को सुरक्षित करने के लिए नाली, निर्माण सहित अन्य निर्माण होगा। वही साथ ही मंच में मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व पार्षद अशोक चवलानी, किसान मोर्चा अध्यक्ष चुलेश्वर राठौर, भाजपा प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This