जेईई के पैटर्न की एक यूनिट में बदलाव, न्यूमेरिकल वैल्यू के होंगे केवल 5 प्रश्न, जेईई मेन के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी
कोरबा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन 2025) परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं दो सेशन में कराई जाएंगी। सेशन-1 की परीक्षाएं 22 से 30 जनवरी के बीच होगी। एडमिट कार्ड 3 दिन पहले एनटीए की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसके बाद जेईई मेन सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। सेशन-2 का आयोजन 1 से 8 अप्रैल तक किया जाएगा। इस साल जेईई के पैटर्न की एक यूनिट में बदलाव हुआ है। न्यूमेरिकल वैल्यू के 10 प्रश्न होते थे। अब सिर्फ 5 प्रश्न पूछे जाएंगे। एजेंसी ने इस साल जेईई मेन 2025 के एग्जाम पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं। इसके लिए संशोधित अधिसूचना भी जारी हुई है। इसके मुताबिक, पेपर-1 और पेपर-2 दोनों से सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं पूछे जाएंगे। अब सेक्शन बी के सभी प्रश्नों का जवाब भी अनिवार्य कर दिया गया है, इसमें कुल 5 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही एनटीए ने दोनों पेपर के सेक्शन बी में -1 की निगेटिव मार्किंग भी शुरू की है। एजेंसी ने जेईई मेन 2025 के सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन बंद करने के अपने निर्णय की घोषणा की है। ये ऑप्शनल प्रश्न कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू हुए थे। संशोधित पैटर्न के मुताबिक, सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं आएंगे। जेईई मेन में हर एक विषय में सिर्फ 5 क्वेश्चन होंगे और सभी के उत्तर देने होंगे। सिलेबस में तीन सब्जेक्ट- फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स शामिल हैं। मेन में 3 पेपर होंगे। बीटेक, बीई के लिए पेपर-1, बीआर्क के लिए पेपर 2ए और बी प्लान के लिए 2 बी होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इस नए पैटर्न के चलते छात्रों को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। विशेष रूप से सेक्शन बी में, जहां पहले छात्र वैकल्पिक प्रश्नों का चयन कर सकते थे, अब उन्हें सभी प्रश्नों को हल करना होगा। साथ ही, नेगेटिव मार्किंग के कारण छात्रों को गलत उत्तर देने से बचना होगा, ताकि उनके कुल स्कोर पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े। परीक्षा के लिए जरूरी है कि वे नए पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी शुरू करें और सभी खंडों में संतुलित प्रदर्शन करने की रणनीति बनाएं। जेईई मेन 2025 पेपर 1 में 75 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
बॉक्स
नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी लागू
छात्रों को किसी भी प्रश्न को छोडऩे का विकल्प नहीं मिलेगा, जो पहले वैकल्पिक प्रश्नों के रूप में मौजूद था। इसके अलावा, एनटीए ने सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी लागू कर दिया है। इसका अर्थ यह है कि अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत दिया गया, तो उस पर -1 अंक की कटौती की जाएगी। यह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि पहले इस सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था। अब छात्रों को हर प्रश्न का उत्तर सावधानी और समझदारी से देना होगा। जेईई मेन 2025 परीक्षा में ये संशोधन छात्रों की तैयारी को प्रभावित कर सकते हैं।