Sunday, August 10, 2025

जेन्जरा मार्ग के गढ्ढों में फंसे वाहन, लगा रहा जाम

Must Read

जेन्जरा मार्ग के गढ्ढों में फंसे वाहन, लगा रहा जाम

कोरबा। कटघोरा में जेन्जरा ढेलवाडीह पर मौजूद गढ्ढों को लेकर लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के साइड इफेक्ट सामने आ ही गए। इस रास्ते पर पिछली रात दो ट्रक फंस गए। इससे गाड़ी के स्टाफ के साथ लोग परेशान हुए। रास्ता भी बाधित हो गया। कटघोरा नगर से बिलासपुर की दिशा में वाहनों को डायवर्ट करने व ट्रैफिक के दवाब को कम करने बायपास बनाया गया है । बारिश के पहले से ही यहां गढ्ढे थे। भारी बारिश में इनका दायरा बढ़ गया। कई बार घटनाएं हुई। नागरिकों ने सुधार करने लोक निर्माण विभाग उप संभाग को कई बार कहा। नतीजा ये हुआ कि पिछली रात अलग अलग दिशा से आ रहे 2 वाहन गढ्ढे में फंस गये। इससे आवाजाही बाधित हुई। इन गाडिय़ों को हटाने के लिए घंटों कोशिश की गई। भारी वाहनों के फंसने से बायपास में आवागमन प्रभावित हो गया। लोगों ने कहा कि अगर समय पर लोक निर्माण विभाग ने गंभीरता दिखाई होती तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती।

Loading

Latest News

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन कोरबा। एसईसीएल की...

More Articles Like This