Saturday, September 13, 2025

जेसीआई ने किया अशोक वाटिका में रस्साकशी व योग चुनौती का आयोजन

Must Read

जेसीआई ने किया अशोक वाटिका में रस्साकशी व योग चुनौती का आयोजन

कोरबा। जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने जेसी सप्ताह के तृतीय दिवस में सर्वजनों के लिए अशोक वाटिका में टग ऑफ वार व योगा चैलेंज नाम से कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें रस्साकशी खेल व सूर्य-नमस्कार, वृक्षासन सहित विभिन्न योग-आसानों की प्रतियोगिता करवाई गई। अशोक वाटिका में उपस्थित मोर्निंग वाक ग्रुप सहित लगभग 50 लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में जुड़ाव बना रहता है।रस्साकशी प्रतियोगिता के विजेता चैम्बर अध्यक्ष योगेश जैन व टीम रही। वहीँ योग चुनौती के विजेता मुकेश गोयल, दीपक केंवट, श्यामलाल साहू, नवीन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल व जेसी हर्ष गुप्ता रहे। विजेताओं को जेसीआई ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष ईं राज अग्रवाल, आनंद रैकवार, आनंद अग्रवाल, अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल, कार्यक्रम निदेशक डॉ. ज्योतिबाला, सचिव सीए अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, कपिल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सीए त्रिलोकीनाथ बजाज, जेसीरेट अध्यक्षा सीए आयुषी अग्रवाल, मोरध्वज गर्ग सहित अन्य उपस्थित रहे।
बाक्स
उमंग दिव्यांग स्कूल में हुए जुंबा, हेल्थ-कैंप व इंडोर खेल
डिंगापुर स्थित उमंग दिव्यांग स्कूल में बच्चों को जुंबा, स्वास्थ-जांच शिविर व इंडोर खेल का आयोजन कराया गया। संस्था के सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई ने डॉ. सरफराज खान, डॉ. ज्योतिबाला, डॉ निलेश भट्ट, डॉ चंदा सेठिया सहित शहर के मशहूर चिकित्सकों की टीम की मदद से स्कूल के सभी बच्चों का स्वास्थ-जांच करवाया। डॉ ज्योतिबाला द्वारा संचालित चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर की टीम की मदद से सभी बच्चों को जुंबा डांस कराया गया। अंत में कुर्सी-दौड़, लूडो, कैरम, आदि खेल खिलाए गए। बच्चों द्वारा स्वेच्छा से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी चिकित्सकों ने घोषणा किया कि स्कूल के सभी बच्चों के लिए उनके क्लिनिक में स्वास्थ सेवाए भविष्य में नि:शुल्क रहेगी। संस्था द्वारा सभी बच्चों को केक, बिस्कुट व पेंसिल-किट का वितरण किया गया।कार्यशाला के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर व विशिष्ट अतिथि वार्ड क्र. 5 के पार्षद तामेश अग्रवाल रहे।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This