Saturday, January 24, 2026

टावर केबल चोर गिरोह के 6 आरोपी पकड़ाए, केबल, 407 वाहन, गैस कटर, 42 सौ किलो एल्युमिनियम तार बरामद

Must Read

टावर केबल चोर गिरोह के 6 आरोपी पकड़ाए, केबल, 407 वाहन, गैस कटर, 42 सौ किलो एल्युमिनियम तार बरामद

कोरबा। उरगा के लैंको अमरकंटक पावर प्लांट पताढी के द्वारा बिजली सप्लाई के लिये टावर लगाए गए हैं। उसमें एल्युमिनियम तार खींचकर तैयार किये गये थे। तकनीकी खराबी के कारण काम कुछ महिनों से रूका हुआ था। उक्त टावर में लगे एल्युमिनियम के बिजली सप्लाई तार को पिछले कुछ दिनों से 10 किलोमीटर तक कोई अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर लाखों का केबल और अन्य सामान जप्त किया है। लैकों पावर प्लांट पताढी सहायक महाप्रबंधक दुष्यंत तिवारी पिता स्व. केदारनाथ तिवारी उम्र 58 वर्ष की रिपोर्ट पर थाना उरगा में अप क. 302 / 23 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक यु उदय किरण के निर्देश पर भलपहरी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान 01 टाटा 407 एंव 01 पीकअप वाहन में भरा चोरी के एल्युमिनियम तार सहित 06 आरोपियों को पकड़ा गया। मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल फारूख द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि इनके साथी मुस्तकिम खान, गोलू प्रजापति उर्फ गोलू डीजे एंव गुल्ली के साथ योजना बनाया गया कि लैको पावर प्लांट द्वारा बिजली सप्लाई हेतु लगाये गये टावर में लगे एल्युमिनियम तार काट कर बेचने से अच्छा खासा पैसा मिल जायेगा। उक्त टावर में बिजली सप्लाई नही हो रहा है बंद पड़ा है। फिर तार को काटकर ले जाने के लिये फारूख द्वारा कोरबा से 02 गाड़ी और काटने के लिये गैसकटर, गैस सिलेण्डर का इंतजाम कर गैसकटर में काम करने वाले आदमी राकेश चौहान एव रमेश उराव को 2000 रू. नीचे के तार को काटने तथा उपर का तार काटने के लिये 4000रू. रोजी में तैयार कर किया। 31 अगस्त की रात को फारूख एंव साथी मुस्तकिम खान दोनों केराकछार गांव से मजदूर लाकर सभी लोगों को दारू मुर्गा खिलाये तथा फारूख खान अपने साथ ले गये 02 तलवार एंव 02 स्टील एंव लोहे के पाईप देकर आरोपी गुलशन धारी सहित 04 लोगों को बस्ती में भेजा था कि कोई इधर उधर आयेगा जायेगा या पुलिस को सूचना देगा उसे यहीं खत्म कर देगें। आरोपियों द्वारा 1सितंबर की रात करीबन 2:00 बजे तक टावर का एल्युमिनियम तार को काटकर गाड़ी में भरकर कोरबा ले जा रहे थे कि तरदा चौक के पास पुलिस को देखकर उक्त सभी माल को गाड़ी सहित कनकी जंगल में छिपाकर तिरपाल से ढक दिये थे। सुबह करीबन 8:00 बजे दोनों गाड़ियों को कोरबा ले जाते हुये भलपहरी मोड़ के पास आरोपी अब्दुल फारूख खान, मो. मुस्तकिम खान, राकेश चौहान, रमेश कुमार उरांव उर्फ आरके, संतलाल पटेल, गुलशन धारी, तनवीर को पकड़ा गया। पीकअप वाहन चालक छोटू महत मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 34 120बी भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी गोलू प्रजापति उर्फ गोलू डीजे, गुल्ली एंव छोटू महंत फरार है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This