Saturday, March 15, 2025

टीआई हटवाते रहे जाम और हो गया हादसा

Must Read

टीआई हटवाते रहे जाम और हो गया हादसा

कोरबा। जिले के कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर एक बार फिर जाम का साया मंडराने लगा है। आम लोग जहां घंटो जाम में फंस रहे हैं, वहीं कई स्थानों पर ट्रेलर भी पूरे दिन खड़े रह जा रहें हैं। मार्ग की इस भयावाह जाम से निजात दिलाने कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने अपने स्टाफ संग बीते रविवार की देर शाम सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाला। कुसमुंडा थाना चौक से जाम खुलवाते थाना प्रभारी लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर शिवमन्दिर चौक पहुंचे, जहां बेतरतीब खड़े भारी वाहनों को एक लेन में व्यवस्थित करने में जुट गए।इस दौरान तकरीबन 11 बजे रात में सूचना मिली कि शिवमन्दिर चौक से लगभग दो से ढाई किलोमीटर दूर कुसमुंडा बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर प्रेम नगर के पास सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रेलर के पिछले हिस्से में एक बाइक सवार युवक की जोरदार टक्कर हो गई है, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। थाना प्रभारी अपने वाहन से तत्काल स्टाफ संग वहां पहुंचे और घायल युवक को विकास नगर अस्पताल पंहुचाया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा अस्पताल रेफर किया गया। युवक के बारे में बताया गया कि युवक मुड़ापार निवासी मनोज सिंह है, जो की एसईसीएल सुराकछार में सुरक्षा कर्मी के रूप में पदस्थ है। माह भर बाद कुसमुंडा कोरबा मार्ग पर फिर से भारी जाम देखने को मिल रहा है। वहीं शिवमन्दिर चौक से इमली छापर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक ओर से भारी वाहनों के जाने और एक ओर से भारी वाहनों के आने की सुगम व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके भारी वाहन चालक अपनी मनमानी करते हुए अपनी लेन से दूसरी लेन में चले जाते है जिस वजह से जाम लगता है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This