कोरबा। एसईसीएल कोरबा एरिया अन्तर्गत सरईपाली खुली खदान में संचालित ठेका कंपनी में कार्यरत श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। निर्धारित एचपीसी दर से कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है। साथ कंपनी के द्वारा मनमर्जी तरीके से काम कराया जा रहा है। जिसे लेकर कोयला मजदूर पंचायत ने ठेका कंपनी विनय कुमार उपाध्याय के खिलाफ आंदोलन का मन बनाया है। संगठन द्वारा 9 जनवरी को कोरबा एरिया में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। कोयला मजदूर पंचायत केन्द्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने इस संबंध महाप्रबंधक कोरबा एरिया को पत्र सौंपा है। जिसमें मजदूरी भुगतान के अलावा अन्य मांगों को पूरा करने की मांग रखी है। श्री तंवर का कहना है कि खदान में पूर्व में कार्यरत चालकों व आपरेटर की पूर्ण रूप से बहाली की जाए। निर्धारित वेतन का जो अब तक कम भुगतान हुआ है उसे एरियस सहित प्रदान किया जाए। साथ ही ठेका कर्मियों को पहचान पत्र व वेतन पर्ची जारी करने की मांग की गई है। निर्धारित फार्म में टाइम आफिस में हाजिरी लगाने, सीएमपीएफ सदस्य बनाने और नियमित सीएमपीएफ कटौती की मांग की है। उनके वेतन से अब तक किए गए सीएमपीएफ के कटौती की मांग संगठन ने रखी है। ठेका श्रमिकों को नियुक्ति पत्र, नियमानुसार अवकाश व खदान में कंपनी द्वारा संचालित अवैध कैंप को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है।
![]()

