Friday, July 4, 2025

डंपिंग एरिया में फंदे पर लटकी मिली लापता महिला की लाश

Must Read

डंपिंग एरिया में फंदे पर लटकी मिली लापता महिला की लाश

कोरबा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गू गौ माता चौक के पास एसईसीएल मानिकपुर खदान के डंपिंग एरिया में महिला की लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मानिकपुर चौकी अंतर्गत क्षेत्र अमरैय्यापारा निवासी महिला जिंदी कौर पति रूमेल 48 वर्ष अपने घर से किसी को बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसकी सूचना के आधार पर मानिकपुर चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके उपरांत उक्त गुमशुदा महिला की फोटो सहित महिला के परिजनों का संपर्क नंबर भी सोशल मीडिया में वायरल की गई थी। मानिकपुर खदान परिसर के बोल्डर डंपिंग वाले क्षेत्र के सबसे नीचे की सतह पर घनी झुंझाटी वाले पेड़ों के बीच एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकते हुए महिला की लाश मिली है। संदेह के आधार पर महिला की पहचान उसके पति ने कपड़ों और पहनावे से कर लिया है, क्योंकि लाश पूरी तरीके से सड़ चुकी है। चेहरे का रूपरेखा बदल चुकी है। 6 जुलाई से गुमशुदा महिला की कोई खबर नहीं मिलने पर निरंतर खोजबीन की जा रही थी ।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This