Saturday, January 24, 2026

डेढ़ घंटे बाद भी नहीं आई संजीवनी, नाबालिग की हुई मौत,समय पर आती एक्सप्रेस तो बच सकती थी जान

Must Read

डेढ़ घंटे बाद भी नहीं आई संजीवनी, नाबालिग की हुई मौत,समय पर आती एक्सप्रेस तो बच सकती थी जान

कोरबा। बड़े भाई के साथ खेत से काम कर लौटे किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन सर्पदंश से उसके मौत होने की आशंका जता रहे हैं। फोन करने के बाद भी संजीवनी एक्सप्रेस समय पर नहीं पहुंची।

मामला रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम कोई है । यहां 16 वर्षीय रामदीश कंवर अपने परिवार के साथ निवासरत था। वह अपने बड़े भाई जगदीश कंवर के साथ खेत में काम करने गया था। काम के दौरान तबियत ठीक नहीं होने के कारण वह घर आ गया। जब वह घर पहुंचा तो उसके मुंह से झाग निकलने लगा। उसकी बिगड़ती हालत को देखकर परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए संजीवनी एक्सप्रेस को फोन किया। परिजनों ने बताया कि फोन करने के लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद संजीवनी आई। संजीवनी के काफी देरी से पहुंचने के बाद युवक को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। परिजन सर्पदंश से युवक की मौत होने की आशंका जता रहे हैं। साथ ही एंबुलेंस के देरी से पहुंचने को भी मौत की बड़ी वजह बता रहे हैं। परिजनों ने कहा कि अगर समय पर एम्बुलेंस की मदद मिल जाती तो शायद रामदीश की जान बच जाती। रामदीश की मौत की असली वजह क्या है इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा आठवीं की पढ़ाई कर रहा था। घर में भाई और पिता के साथ खेती किसानी में अक्सर हाथ बंटाया करता था। बुधवार को खेत में काम होने पर अपने बड़े भाई के साथ गया हुआ था। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि रामदीश की मौत किन कारणों व परिस्थिति में हुई है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This