Tuesday, August 26, 2025

डोमार समाज कल्याण समिति के शिविर में 10 ने किया रक्तदान

Must Read

डोमार समाज कल्याण समिति के शिविर में 10 ने किया रक्तदान

कोरबा। सुदर्शन डोमार समाज कल्याण समिति के द्वारा रक्तदान एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के राजा हथठेल, तरुण जनवार, मुकुल बेला, सेजय बक्सेल, जितेन्द्र हथठेल, दीपक चौहान,
वीरू बाल्मिकी, राजेन्द्र, उमेश महता ने रक्तदान किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्त परीक्षण भी कराया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है। शिविर में समाज के लोगों ने बढ़चढकर भागीदारी निभाई। इस तरह के आयोजन आगे भी किए जाते रहेंगे।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This