Tuesday, January 27, 2026

तनेरा में हाथियों का खतरा बरकरार, 54 की संख्या में कर रहे हैं विचरण

Must Read

तनेरा में हाथियों का खतरा बरकरार, 54 की संख्या में कर रहे हैं विचरण

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों का खतरा लगातार बना हुआ है। यहां के तनेरा गांव में 54 की संख्या में हाथी लगातार मंडरा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। हाथियों के इस दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों की खेतों में लगे बड़ी मात्रा में धान की फसल को मटियामेट कर दिया, जिससे 27 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। उन्हें हाथियों के उत्पात के कारण काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं, वहीं नुकसानी का आंकलन भी शुरू कर दिया गया है। हाथियों द्वारा क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह से डेरा डालने तथा प्रतिदिन उत्पात मचाकर फसलों को रौंदे जाने तथा नष्ट किए जाने से ग्रामीण परेशान हैं। हाथियों की मौजूदगी के कारण उनमें भय भी व्याप्त है। हालांकि वन विभाग द्वारा क्षेत्र में मौजूद हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। बावजूद इसके हाथियों का दल खेतों में पहुंचकर फसलों को बर्बाद करने में सफल हो जा रहा है जो कि चिंता का विषय है। वन विभाग तथा प्रशासन को चाहिए कि हाथी समस्या का स्थाई समाधानी ढूंढें तथा क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को राहत दे। ज्ञात रहे हाथियों के इस दल में शामिल दंतैल हाथी ने कुछ दिन पूर्व लकड़ी जंगल गए एक ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था।

Loading

Latest News

कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल नेता प्रतिपक्ष

कोरबा। मरकी माता ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता घुड़देवा बस्ती में कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजांक किया गया। जिसमे विशिष्ट अथिति...

More Articles Like This