तीन गांव में किसानों की धान व थरहा को किया चौपट,कुदमुरा रेंज के जिल्गा परिसर में पहुंचे हाथी
कोरबा। वन मंडल कोरबा के जंगलो में मौजूद हाथियों ने अब उत्पात मचाना शुरू कर दिया है । 13 की संख्या में यहां के कुदमुरा रेंज के जिल्गा परिसर में अचानक पहुंचे हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाते हुए तीन गांव में दो दर्जन से अधिक किसानों की धान व थरहा को मटियामेट कर दिया । हाथियों द्वारा बड़ी मात्रा में फसल रौंदे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पहुंच गया है। हाथियों की निगरानी करने के साथ ही नुकसानी के आकलन में जुट गया है। हाथियों द्वारा क्षेत्र में उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण दहशत में है। जानकारी के अनुसार 13 की संख्या में गजदल कुदमुरा रेंज के चचिया परिसर में विचरण कर रहे थे। बीती रात गजराजों का यह दल आगे बड़ा और जिल्गा क्षेत्र में पहुंच गया। यहां पहुंचने से पहले गजराजों ने रास्ते में लुदू खेत, कटकोना व जिल्गा में दो दर्जन से अधिक किसानों के खोतों में पहुंचकर वहां तैयार धान की फसल व नर्सरी को मटियामेट कर दिया। गजराजों के क्षेत्र में पहुंचने तथा उत्पात मचाए जाने की जानकारी किसानों को आज सुबह तब लगी । जब वें अपने खेतो में पहुंचे तो लहलाती फसल व नर्सरी को रौंदा हुआ व तहस-नहस पाया खेतो में गजदल के पैरो के निशान थे। उन्हें समझने में देर नही लगी कि गजदल उनकी मेहनतों पर पानी फेर दिया है। इसकी सूचना वन विभाग दी गई। जिस पर वन अमला मौके पर पंहुचकर नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अमला नुकसानी का सर्वे कर रहा है। प्रांरभिक तौर पर हजारों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया वास्तविक क्षति की जानकारी आकलन के बाद ही स्पष्ट हो सके गा।