Friday, March 14, 2025

तुलसीनगर में चाकूबाजी की घटना में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी, घटना में प्रयुक्त लोहे का राड एवं मोटर सायकल किया गया जप्त

Must Read

तुलसीनगर में चाकूबाजी की घटना में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी, घटना में प्रयुक्त लोहे का राड एवं मोटर सायकल किया गया जप्त

कोरबा। तुलसी नगर में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लोहे राड और मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। मामले के फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने जाबिद अंसार उर्फ रिंकू पिता जाहिद अंसारी, 33 वर्ष 15 ब्लाक निवासी को पकड़ा है।
विगत 5 सितम्बर को प्रार्थी आबिद खान पिता करीम खान 22 वर्ष निवासी तुलसीनगर ने रिपार्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 08.30 बजे वह अपने दोस्त फिरोज मलिक के साथ वेगेनार कार में घूमने के लिये तुलसी नगर से जोड़ा पुल राताखार तरफ से कोरबा जा रहे थे। तुलसी नगर जोड़ा पुल शम्मा कबाड़ी के दुकान के पास कार का पेट्रोल खत्म हो जाने से कार रोड में खड़ी हो गई। दूसरे तरफ रोड में ट्रेलर ट्रक वाहनों का जाम लगा हुआ था। उसी समय स्कार्पियो वाहन में सवार अफरोज अंसारी एवं फिरोज अंसारी आये। गाली गलौच करके हाथ मुक्का तथा राड से मारपीट करने लगे। इसी बीच अपने साथी रिंकू उर्फ जाबिद को भी फोन करके बुला लिये। वह भी अपने साथ लाये राड से मारपीट किया है तथा अफरोज अंसारी के द्वारा फिरोज मलिक को चाकू से जान से मारने की नियत से पेट में मारा। जिससे फिरोज मलिक को गंभीर चोंट लगा है। बीच बचाव करने आये शाहिल यादव को भी अफरोज अंसारी के द्वारा चाकू से हमला किया है। जिससे शाहिल यादव को भी चोंट आई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ 294,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराया गया। उन्होंने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मामले के फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि प्रकरण का एक आरोपी जाबिद अंसारी उर्फ रिंकू अपने घर में छिपा है। जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के घर में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया है। उसने पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसपर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. टंकेश्वर यादव,आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक सुनील राजपूत, आरक्षक की सक्रिय भूमिका रही ।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This