Friday, January 23, 2026

दुर्गा पूजा से पहले कोयला कर्मियों के खाते में आएगी एरियर की राशि,प्रत्येक कर्मी को 1.90 लाख से अधिकतम आठ लाख रुपये तक मिलेगी रकम

Must Read

दुर्गा पूजा से पहले कोयला कर्मियों के खाते में आएगी एरियर की राशि,प्रत्येक कर्मी को 1.90 लाख से अधिकतम आठ लाख रुपये तक मिलेगी रकम

कोरबा। कोयला कर्मियों को 11 वां वेतन समझौता के बाद जुलाई माह से नया वेतनमान मिलने लगा है। कैटेगरी वन से लेकर स्पेशल ग्रेड ए-वन के कर्मचारियों की आठ से 20 हजार तक वेतनवृद्धि हुई है। इसके बाद अब कोल इंडिया के 2.40 लाख कर्मचारियों के घर इस बार दुर्गा पूजा के ठीक पहले धनवर्षा होने वाली है। वेतन समझौता में 23 माह का विलंब हुआ, इस अवधि की एरियर राशि का भुगतान सितंबर में किया जाएगा। प्रत्येक कर्मी को 1.90 लाख से अधिकतम आठ लाख रुपये तक एरियर मिलेगा।
10 वां वेतन समझौते की अवधि एक जुलाई 2021 को ही खत्म हो गई थी। 11 वां वेतन समझौता एक जुलाई 2021 से 30 जून 2026 तक के लिए हुआ है। कर्मियों को बढ़े हुए वेतन का भुगतान जुलाई में मिलने वाले वेतन से शुरू हो गया है। कोल इंडिया ने वेतन बढ़ोतरी मद में 8152.75 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। वहीं बकाया एरियर का भुगतान सितंबर माह में करने की तैयारी शुरू हो गई है। कर्मियों को मकान किराया व कंवेंश को छोड कर ओवहरटाइम समेत अन्य भत्ता भी बढ़े हुए दर के अनुरूप प्रदान किया जाएगा।19 प्रतिशत मिनिमम गारंटी बेनीफिट (एमजीबी) पर सहमति हुइ है, इसलिए भत्ता व अन्य सुविधा जोड़े जाने से एरियर की राशि में बढ़ोत्तरी हो गई है। मंथली रेटेड कर्मियों का बेसिक 26293 रूपये थे, वह एक मई 2023 को 41448.55 रुपये प्रतिमाह हो गया है। वहीं 23 माह में इन बेसिक कर्मियों को लगभग 1.90 हजार रुपये एरियर के रूप में मिलेगा। इसी बेसिक में भूमिगत खदानों में काम करने वाले कर्मियों का एरियर करीब 2.50 लाख रूपये होगा। जिन कर्मियों का बेसिक 1807 रुपये डेली रेटेड होगा, उनके बेसिक वृद्धि के बाद 2849 रूपये प्रतिदिन होगा। 45 हजार ग्रेड पे वाले कर्मियों का बेसिक बढ़ कर वेतन वृद्धि के बराबर 74091.22 रूपये हो गया है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This