Sunday, July 27, 2025

धूप निकलते ही उड़ने लगी धूल, आवागमन में परेशानी, सर्वमंगला तिराहा पुल मार्ग से गुजरना हुआ मुश्किल

Must Read

धूप निकलते ही उड़ने लगी धूल, आवागमन में परेशानी, सर्वमंगला तिराहा पुल मार्ग से गुजरना हुआ मुश्किल

कोरबा। सर्वमंगला तिराहा के बाद अब पुल की सड़क भी जर्जर होने लगी है। मौसम साफ होने से सड़क पर भारी वाहनों के दबाव की वजह से धूल का गुबार उड़ने लगा है, जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं इससे हादसे का भी खतरा बना रहता है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है। सर्वमंगला तिराहा से पुल के समीप की सड़क पहले ही जर्जर है। सड़क मरमत के नाम पर नगर निगम ने मुरूम डालकर बड़े-बड़े गड्ढों को भर दिया गया है, इससे बारिश के बाद जल जमाव से लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन अब धूल के गुबार ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मार्ग पर 24 घंटे कोयला लोड भारी वाहनों का दबाव रहता है। भारी वाहनों के दबाव से उड़ते धूल के गुबार से वाहन चालकों काफी दिक्कतें हो रही है। धूल के कण राहगीरों, वाहन चालकों की आंखों में जा रही है। धूल की वजह से सामने से आ रही गाड़ियां चालकों का दिखाई नहीं पड़ती, इसके लिए चालकों को अपनी गाड़ी की हेड लाइट जलाकर आवाजाही करना पड़ रहा है। वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। शाम होने के बाद मार्ग पर अंधेरा पसर जाता है। इससे समस्या और बढ़ गई है। मार्ग पर हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। पहले भी मार्ग पर हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। लोगों का कहना है कि व्यवस्था में जल्द सुधार होना चाहिए।सर्वमंगला तिराहा से बरमपुर, सर्वमंगला पुल, एप्रोच रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों पर बारिश के बाद भारी वाहनों के पहिए और किनारे जमी कोल डस्ट बीच सड़क पर आ गई है। सड़क पर धूल की मोटी परत जम गई है। इसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन पुल की सफाई को लेकर नगर निगम ध्यान दे रहा है और न ही एसईसीएल प्रबंधन सड़क की सफाई करा रहा है।

Loading

Latest News

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप कोरबा। जिले में सिविल लाईन...

More Articles Like This