Thursday, May 29, 2025

नए पुराने सुपर हीरो की तस्वीरें बढ़ा रही शहर की सुंदरता, सुपर हीरोज की थीम पर शहर का सौंदर्यीकरण

Must Read

नए पुराने सुपर हीरो की तस्वीरें बढ़ा रही शहर की सुंदरता, सुपर हीरोज की थीम पर शहर का सौंदर्यीकरण

कोरबा। शहर को संवारने में नगर निगम जुटा हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 की पुरजोर कवायद हो रही है। इसके लिए शहर में थीम आधारित तस्वीरें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खासकर नए पुराने सुपर हीरोज की तस्वीरों से दो जनरेशन को जोडऩे का काम किया है।सुपर हीरोज की थीम पर शहर का सौंदर्यीकरण किया गया है। टीपी नगर चौक से लंबी दूरी तक मुख्य सडक़ में नगर पालिक निगम ने सुपर हीरोज की प्रदर्शनी लगाई है। बोर्ड लगाकर एक तरफ 1990 और दूसरी तरफ 2025 लिखा है। 90 वाली लाइन में नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, परमाणु, डोगा, बांकेलाल, चाचा चौधरी और शक्तिमान की तस्वीरें लगाई गई है। यह सभी 90 के दशक के सुपरहीरोज हैं। कॉमिक्स के जरिए तब के बच्चों और टीनएजर्स को लुभाते थे। 90 के दौर का हर बच्चा इन सुपर हीरोज से खुद को जरुर रिलेट करता है, जबकि 2025 वाले लाइन में स्पाइडर मैन और अवेंजर्स सीरीज के सुपर हीरोज की तस्वीर लगाई गई है। जिन्हें आज के युवा और बच्चों ने अपनाया है, जो आज के समय में अधिक लोकप्रिय हैं। 90 के दशक में कॉमिक्स का वह दौर आज भी सबको याद है। डिजिटलाइजेशन, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया कल्चर आने से पहले नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, डोगा सहित शक्तिमान जैसे सुपर हीरो तब के टीनएजर्स की दिल की धडक़न हुआ करते थे। निगम ने इन सुपर हीरोज की थीम पर शहर का सौंदर्यीकरण किया है। सडक़ किनारे की दीवारों पर इन सुपर हीरोज की आकर्षक तस्वीरों के जरिए प्रदर्शनी लगाई गई है। इन तस्वीरों को देखकर लोग रोमांचित महसूस कर रहे हैं, वह अपने दौर को याद कर रहे हैं, और अब अगली पीढ़ी को बता रहे हैं कि यह हमारे दौर के सुपर हीरोज थे। जिन्हें हम दिन रात चाव से पढ़ते थे। नाइंटीज के लोग कहते हैं कि टीपी नगर में जो प्रदर्शनी लगाई गई है। उसमें 90 के दशक में कॉमिक्स और टीवी पर आने वाले सुपर हीरोज के किरदारों को दर्शाया गया है। नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, डोगा और शक्तिमान को देखकर हम बड़े हुए है। इन तस्वीरों को देखकर हमें अपना दौर याद आ रहा है। जब हम कॉमिक्स में पढ़ते थे। अब तो मोबाइल, लैपटॉप पर सोशल मीडिया का दौर है। अब के बच्चे तब के इन सुपर हीरोज से वाकिफ नहीं हैं। हम अपने बच्चों को इन तस्वीरों को दिखा कर बता रहे हैं कि यह सभी हमारे समय के यह सुपर हीरोज हैं। जिन्हें हम पढ़ कर बड़े हुए हैं और जिनका गजब का क्रेज था।
बॉक्स
महापुरुषों और रामायण की लगाई गई हैं प्रदर्शनी
सुपर हीरोज के अलावा स्थानीय पर्यटन स्थल, महापुरुष और रामायण की प्रदर्शनी भी निगम ने लगाई गई है। निगम ने पर्यटन स्थल और रामायण के साथ ही देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के थीम पर भी सौंदर्यीकरण किया है। पर्यटन स्थल की तस्वीर लगाकर लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया है कि जिले और छत्तीसगढ़ में इस तरह के खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। वहीं रामायण वाली प्रदर्शनी में रामायण के अलग अलग प्रसंगों से जुड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं। महापुरुषों वाली लाइन में महात्मा गांधी, वीर सावरकर से जुड़ी तस्वीरों को लगाकर एक प्रदर्शनी का रूप दिया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों की भी तस्वीरें लगाई गई हैं।
बॉक्स
खाली पड़ी जगह का निगम ने किया सदुपयोग
लोग कहते हैं की टीपी नगर चौक में जो जगह पहले खाली पड़ी हुई थी। उसका निगम ने अच्छा सदुपयोग किया है, पहले यह सभी सूनी दीवारें ही थी, लेकिन अब वहां जब स्वच्छता की थीम की तहत अलग अलग महापुरुषों, पर्यटन स्थल, सुपर हीरो की तस्वीर लगाई गई है। यह एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। निश्चित तौर पर अच्छा काम हुआ है, इस दिशा में और भी काम किया जाना चाहिए। इस तरह की प्रदर्शनी से लोगों को जानकारी भी मिलती है। पर्यटन स्थल के प्रति भी लोगों में जागरूकता फैलती है। साथ ही अलग अलग दौर की तस्वीरों से इसकी जानकारी नए जनरेशन को दिए जाने का यह बेहतर प्रयास है।
बॉक्स
पिछले वर्ष 26 वें पायदान पर था निगम
नगर पालिका निगम का प्रयास है कि इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 में स्थान बनाया जाए। पिछले वर्ष निगम 26 वें पायदान पर था। जिसे लेकर इस बार हर तरह से शहर को सुंदर बनाने के लिए निगम का पूरा अमला प्रयासरत है। अधिकारी कहते हैं कि जरूरत के अनुसार सौंदर्यीकरण पर काम किया है। जहां जिस तरह की जरूरत है, वैसा काम किया जा रहा है। इसके लिए निगम ने अलग अलग थीम पर काम किया है। सुपर हीरो, पर्यटन स्थल, मंदिर, रामायण या फिर महापुरुषों की तस्वीर हर जगह पर अलग अलग थीम के आधार पर सौंदर्यीकरण किया गया है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न   दिनांक 27 मई 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की...

More Articles Like This